प्रतिनिधि, रामगढ़
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज ने कांकेबार स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, एएसपी गौरव गोस्वामी, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, जिले के वरीय पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ मौजूद थे. मौके पर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने सभी को लौह पुरुष की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामना दी. कहा कि भारत की आजादी के समय देश लगभग 550 से ज्यादा रियासतों में बंटा हुआ था. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सभी रियासतों को देश में मिलाने के लिए कार्य किया. इसके कारण उन्हें महात्मा गांधी ने लौह पुरुष की उपाधि दी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

