भारत की एकता के रक्षक थे सरदार वल्लभभाई पटेल : चंद्रप्रकाश चौधरी
:::सिल्ली की हेमली कुमारी ग्रुप ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
रामगढ़. पटेल छात्रावास समिति, कांकेबार के तत्वावधान में शुक्रवार को पटेल छात्रावास में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुरेश महतो ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, मांडू विधायक तिवारी महतो, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व विधायक सुनीता चौधरी थे. अतिथियों ने सरदार पटेल, पूर्व प्रमुख रीझूनाथ चौधरी, भू-दाता हरिलाल महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर समारोह का उद्घाटन किया. सुदेश कुमार महतो ने कहा कि 1940 में रामगढ़ की धरती पर महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस सहित तत्कालीन देश के नेता पहुंचे थे. रामगढ़ की पहचान गांधी चौक से थी, लेकिन वर्तमान में रामगढ़ के मुहाने पर सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा लगायी गयी है. यह रामगढ़ की पहचान बन रही है. उन्होंने सामाजिक एकता को विकास की पहली सीढ़ी बताया. सामाजिक एकता के साथ शिक्षा हमें विकास की नयी ऊंचाइयों तक ले जायेगी. हमारी पीढ़ी को इसे आत्मसात करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

