11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला व रोजगार नहीं मिलने पर 12 से परियोजना ठप करने की चेतावनी

कोयला व रोजगार नहीं मिलने पर 12 से परियोजना ठप करने की चेतावनी

उरीमारी. उरीमारी पोटंगा क्षेत्र के विस्थापित ग्रामीणों की बैठक लोकल सेल मुंशी कार्यालय में विस्थापित संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में हुई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के उपाध्यक्ष सीताराम किस्कू ने की. बैठक में रोड सेल व रोजगार के मुद्दे पर चर्चा की गयी. निर्णय हुआ कि यदि प्रबंधन ने रोड सेल में पर्याप्त कोयला व आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार नहीं दिया, तो 12 सितंबर से उरीमारी परियोजना व आशीर्वाद आउटसोर्सिंग खदान का कामकाज ठप करा दिया जायेगा. मोर्चा के सचिव महादेव बेसरा ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण हमलोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. बैठक में मोर्चा अध्यक्ष चरका करमाली ने कहा कि काफी उम्मीदों के साथ हमलोगों ने अपनी जमीन दी थी. अब अपने अधिकार व सुविधाओं के लिए दर-दर भटकने को विवश हैं. बैठक में पंसस गीता देवी, कानू मरांडी, धर्मदेव करमाली, विश्वनाथ मांझी, मुनीष मांझी, विजय करमाली, दशाराम हेंब्रम, जूरा सोरेन, जतरू बेसरा, पूरन मांझी, कंचन सोरेन, तालो बेसरा, सिगू हेंब्रम, मनु टुडू, राजेंद्र किस्कू, बिरजू सोरेन, गुप्ता सोरेन, रामवृक्ष सोरेन, चंदू जायसवाल, कतिलाल हेंब्रम, सरोज मुर्मू, रतन पंवरिया, मन्नाराम हांसदा, विजय हांसदा, विनोद प्रजापति, कुला प्रजापति, रामा उरांव, नंदू प्रजापति, गोविंद प्रजापति, मन्नाराम मांझी, फूलमती देवी, तेतरी देवी, शांति देवी, बसंती देवी, रीता देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel