दस स्वर्ण, 13 रजत और 17 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया. रामगढ़. जिले के कराटे खिलाड़ियों ने इस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन किया है. यह प्रतियोगिता एक व दो नवंबर को भुवनेश्वर में आयोजित की गयी थी. टीम ने 40 पदक जीते. इसमें 10 स्वर्ण, 13 रजत व 17 कांस्य पदक शामिल हैं. स्वर्ण पदक विजेता में अंजलि कुमारी, मंदाकिनी यादव, कश्वी मेहता, नैतिक वत्स, नैंसी सिंह, केवियन राय, कार्तिक राज गुप्ता, शिवा यादव, राघव शाह व सुमन कुमार शामिल हैं. रजत पदक विजेता में चंद्रप्रकाश उपाध्याय, मनीष राज, प्रमोद यादव, शिवा कुमारी, प्रियंका कुमारी, संध्या कुमारी, प्रांजल कुमार, प्रमोद यादव, निकिता सिल्वर, आयुषी, शुभम, ओम कुमार महतो, रामानुजन शामिल हैं. कांस्य पदक विजेता में मनीष राज, उदय राज सोय, रिया राज, वैष्णवी सिन्हा, संध्या कुमारी, प्रिया कुमारी, अभिजीत कुमार, अंजलि कुमारी, राजकुमार वर्मा व अन्य शामिल हैं. मुख्य कोच शिहान शशि पांडे ने खिलाड़ियों की जीत पर बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

