गोला रोड रेलवे स्टेशन परिसर में परामर्श समिति की बैठक, कई प्रस्ताव पारित गोला. गोला रोड रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को रेलवे अधिकारी एवं स्टेशन परामर्श समिति की बैठक हुई. बैठक में रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ स्टेशन परामर्श समिति के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में समिति ने लिखित रूप से कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं. इसमें रेलवे भेड़ा नदी केबिन के पास अंडरपास का निर्माण, गोला रोड रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था, जम्मूतवी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18309), रांची से बनारस जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (18611) के ठहराव की मांगें प्रमुख रहीं. रेलवे फाटक पर सूचना बोर्ड का निर्माण, स्टेशन परिसर में बागवानी एवं सौंदर्यीकरण, रेलवे फाटक पर तोरण द्वार का निर्माण, बरकाकाना से रांची मेमो ट्रेन के ठहराव, रेलवे आरक्षण काउंटर की स्थापना, स्टेशन परिसर में प्रदूषण पर रोक लगाने तथा ग्रामीणों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए फुट ओवरब्रिज के निर्माण की मांगें भी उठायी गयीं. मौके पर वाणिज्य निरीक्षक निरीक्षक अनुराग एवं स्टेशन अधीक्षक आशीष कुमार झा ने समिति की मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि सभी प्रस्तावों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जायेगा. पूर्व में रखी गयी मांगों के तहत चोपन एक्सप्रेस का बहुत जल्द गोला रोड स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव शुरू किया जायेगा. स्टेशन पर वेटिंग हॉल का निर्माण पूरा हो चुका है और सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है. जो शेष है, उसे भी जल्द पूरा किया जायेगा. बैठक में स्टेशन परामर्श समिति के सदस्य बबलू साव, स्नेहलता चौधरी, समिति सदस्य सह गोला मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र साहू, बरलंगा मंडल अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, विकास मणि पाठक, संतोष साव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

