:::पुलिस ने परिजनों सहित अन्य संबंधित लोगों से की पूछताछ …पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का कर रही है इंतजार पतरातू/चितरपुर. पतरातू-पालू जंगल में 12 दिसंबर को मिले अज्ञात शव की पहचान चितरपुर निवासी किशोर साव (47 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के पुत्र विकास कुमार के अनुसार, उनके पिता किशोर साव अपने भाई नटवरलाल साव के साथ 18 नवंबर को अपनी भगिनी की शादी में शामिल होने के लिए बनारस (चंदौली) के लिए निकले थे. 21 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने के बाद 22 नवंबर की रात पतरातू पहुंचे. यहां रात में किशोर साव और नटवरलाल साव साकुल गांव स्थित अपनी बहन (बहनोई सेठी सिंह) के यहां ठहरे. इसी बीच, आधी रात के बाद किशोर साव घर से अचानक निकले गये और वहां से लापता हो गये. 12 दिसंबर को किशोर साव का शव पतरातू-पालू जंगल से बरामद किया गया. बताया जाता है कि मृतक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से हमले के निशान भी थे. उधर, मृतक के बहनोई सेठी सिंह ने बताया कि किशोर साव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसके कारण उनके भटक जाने की आशंका भी जतायी जा रही है. परिजनों ने हत्या को लेकर थाना में दिया है आवेदन : पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. शनिवार को दामोदर नद स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री समेत भरा -पूरा परिवार छोड़ गया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने किशोर साव की हत्या को लेकर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस परिजनों सहित अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. कई लोगों को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

