15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय स्तर पर चमके चितरपुर के प्रिंस, वुशु में मिला कांस्य पदक

राष्ट्रीय स्तर पर चमके चितरपुर के प्रिंस, वुशु में मिला कांस्य पदक

चितरपुर. श्रीनगर के वजीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एसजीएफआइ राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के कृष्ण बल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय, लारी के छात्र प्रिंस नायक ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता है. उसने उत्कृष्ट प्रदर्शन से रामगढ़ जिला और झारखंड का नाम रोशन किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने प्रिंस नायक को बधाई देते हुए कहा कि खेलो झारखंड प्रतियोगिता से जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ के खिलाड़ी राज्य की पहचान बन रहे हैं. यह जिले के लिए गर्व का क्षण है. जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो रहा है. अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने कहा कि खेलो झारखंड अब राज्य भर के बच्चों के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म बन चुका है. इस उपलब्धि पर कुमार राज, इप्शिता तिर्की, सुलोचना कुमारी, इंशा अल्लाह, गौरीशंकर दांगी, राजदीप कुमार, रौशन करमाली, सीडी सिंह, मिथिलेश कुमार रविदास, सोनू करमाली, राजकिशोर कुमार, सतीश कुमार, प्रियंका कुमारी, मदन कुमार, विनोद कुमार, शेखर, दीपक, बलविंदर सिंह ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel