फोटो 7गिद्दी2-जांच करते चिकित्सकगिद्दी(हजारीबाग). विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय गिद्दी के तत्वावधान में सोमवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय गिद्दी के चिकित्सक डॉ. कनौजिया ने 39 स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की. इसके पश्चात उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी. डॉ. कनौजिया ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी कई जानकारी दी. शिविर में गिद्दी चिकित्सालय के अनिल कुमार, विनोद कुमार, सुशीला देवी, धर्मेंद्र प्रसाद सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
अच्छा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है
फोटो फ़ाइल संख्या 7 कुजू बी: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शामिल विद्यालय के बच्चे व शिक्षककुजू. शिवपुरी कॉलोनी स्थित सर्वोदय निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. सर्वप्रथम प्रातःकालीन सभा के दौरान विद्यालय प्राचार्य सूर्यनाथ यादव ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के मनाये जाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि “अच्छा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है. ” अगर आप स्वस्थ हैं, दुनिया के सबसे संपन्न व्यक्ति हैं. उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता, पौष्टिक भोजन, खेल, व्यायाम, योग और अध्यात्म, धूम्रपान, शराब और नशा जैसे सामाजिक व्यसनों से दूरी और शरीर की नियमित चिकित्सकीय जांच को आवश्यक बताया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र और छात्राओं के शारीरिक विकास को मापने के लिए उनकी बॉडी मास इंडेक्स (बी एमआई) की जांच करायी गयी. इसके अलावा सभी छात्र छात्राओं का हस्त प्रक्षालन भी कराया गया. विद्यालय के निर्देशक नरसिंह कुमार ने बताया कि बच्चों के समग्र विकास हेतु विद्यालय परिवार हमेशा समर्पित रहा है. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों से बच्चों में स्वच्छता और अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. बच्चों का अच्छा स्वास्थ्य होने पर उनकी शिक्षा के प्रति रुचि में भी विकास होगा. कार्यक्रम विद्यालय शिक्षक सत्य प्रकाश वर्मा, मनीष कुमार प्रसाद, अनिल कुमार गुप्ता के देखरेख में संपन्न हुआ. वहीं ब्रह्मदेव महतो, सुशांत कुमार सिंहा, जगदीश महतो, सिंधु गुप्ता, अनीता राज मुंडा, संतोष कुमार, रजनी कुमारी, पूजा सिंह, गजाला परवीन, ज्योति कुमारी, बासुदेव सोरेन आदि विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है