11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुशासन सप्ताह को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

सुशासन सप्ताह के अवसर पर मांडू प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मांडू. सुशासन सप्ताह के अवसर पर मांडू प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी उपस्थित थी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि निशा कुमारी ने कहा कि 25 दिसंबर तक पूरे जिले में सुशासन सप्ताह मनाया जायेगा. इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाना, प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद को मजबूत करना तथा नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और इसके लिए प्रशासनिक तंत्र पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है. वही इस से पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी. ग्रामीणों और लाभुकों को योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों एवं समयबद्ध निष्पादन के बारे में बताया गया. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं भी रखीं, जिनके त्वरित निराकरण का आश्वासन संबंधित विभागों द्वारा दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित मिश्रा ने की व संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनीता सिंह ने किया. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी शैलेन्द्र तिवारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विमल कुमार बेदिया, एलडीएम दिलीप महली, बैंक ऑफ इंडिया के धीरज कुमार, बीपीओ विजय कुमार, शाहिद सिद्दीकी, मुखिया बैजनाथ राम, मुखिया अनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि विवेक कुमार गुप्ता, उप मुखिया पंकज कुमार गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि बालेश्वर भुईयां, रंजीत कुमार, मो. मिस्टर सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel