12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को बांटा मनोनयन पत्र

पतरातू लेक रिसॉर्ट के सरोवर विहार सभागार में पतरातू प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई

7बीएचयू0010-बैठक में शामिल लोग. पतरातू. पतरातू लेक रिसॉर्ट के सरोवर विहार सभागार में पतरातू प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, प्रदेश महासचिव शांतनु मिश्रा, जिला पर्यवेक्षक राजीव मेहता उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल ने की. बैठक में मंडल अध्यक्ष व प्रखंड के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. साथ ही घरों पर झंडा लगाने के लिए पार्टी का झंडा दिया गया. जिला अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि जन मुद्दों के सवाल पर आवश्यकता होने पर कार्यकर्ता आंदोलन को तैयार रहें. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 12 सदस्यों की प्रखंड कमेटी व पतरातू प्रखंड अंतर्गत पांच मंडल अध्यक्षों का मनोनयन किया गया है. जिसमें पांच मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, लखन राम, मो मुख्तार अंसारी, शिबू महतो शामिल हैं. वहीं प्रखंड कमेटी में प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल के साथ दो उपाध्यक्ष संजय यादव व मो इकबाल हुसैन सहित नौ महासचिव शंभु सिंह, प्रकाश दास, वीरू सिंह, प्रियंवदा प्रिया, मोबिन खान, अनिल कुमार, हरिदास साव, मुनेश्वर बेदिया, राम किशोर महतो शामिल हैं. बैठक में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ननकी को गिरिडीह विधानसभा का पर्यवेक्षक बनाये जाने पर उनका स्वागत किया गया. बैठक में डॉ केके शर्मा, जयप्रकाश सिंह ननकी, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, अमर यादव, कयूम अंसारी, रंजीता करमाली, नीरज पटेल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel