फोटो फाइल 26आर-5- शपथ ग्रहण करते नये सत्र से पदाधिकारी. रामगढ़. कुशवाहा विकास समिति सह कुशवाहा भवन के नये सत्र 2025-27 के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर समिति के संरक्षक रविकांत कुशवाहा, तुलसी प्रसाद कुशवाहा, उमेश चंद्रा ने नये सत्र के अध्यक्ष शिवचंद्र प्रसाद उर्फ शिवा, सचिव भीम प्रसाद कुशवाहा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार को प्रमाण-पत्र दिया. प्रमाण-पत्र देकर सभी पदाधिकारियों से शपथ दिलायी गयी. इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष भोलानंद प्रसाद, सचिव राजकुमार कुशवाहा सहित अन्य ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया. शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए नये अध्यक्ष शिवचंद्र प्रसाद उर्फ शिवा ने समाज के लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिये हमेशा प्रयास करेंगे. समाज के लोगों के हित को ध्यान में रखकर कुशवाहा विकास समिति को सभी के सहयोग से नई उंचाई तक ले जायेंगे. मौके पर सचिव भीम प्रसाद कुशवाहा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार ने भी समाज के प्रति आभार जताया. मौके पर रमेश प्रसाद कुशवाहा, टीसी बॉबी, संदीप कुमार, चमन महतो, विक्रम कुशवाहा, आनंद कुशवाहा, जानकी महतो, बसंत कुुशवाहा सहित कुशवाहा समाज के कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

