भुरकुंडा. कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस), रामगढ़ के प्रशिक्षुओं ने दि छोटानागपुर हैंडलूम एंड खादी वीवर्स को-ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड का दौरा किया. प्रशिक्षुओं ने कपड़ा उद्योग की कार्यप्रणाली को करीब से देखा-समझा. संस्था के निदेशक आकाश शाह ने कहा कि आज के व्यावसायिक युग में केवल सैद्धांतिक ज्ञान पर्याप्त नहीं है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षुओं को औद्योगिक क्षेत्र का दौरा कराया जा रहा है. हमारा उद्देश्य युवाओं को केवल प्रमाणपत्र देना नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. यह अनुभव उन्हें भविष्य में अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित करेगा. दौरे में करीब 70 लोग शामिल थे. सभी ने कच्चे माल से लेकर तैयार खादी वस्त्रों के निर्माण की पूरी प्रक्रिया को देखा. निदेशक ने यूनियन के अध्यक्ष को उनके सहयोग के लिए पुष्प गुच्छ भी भेंट किया. निदेशक ने बताया कि संस्था समाज के वंचित वर्गों को हुनरमंद बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरे ने न केवल प्रशिक्षुओं के ज्ञान में वृद्धि की है बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

