वेस्ट बोकारो की श्रमिक राजनीति में छोड़ी अमिट छाप घाटोटांड़. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के पूर्व सचिव सह शर्मा गुट के टीम लीडर श्रमिक नेता पीएन शर्मा (72 वर्ष) का निधन आठ अक्तूबर की शाम टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच), जमशेदपुर में हृदयाघात से हो गया. उनके निधन की खबर से वेस्ट बोकारो सहित पूरे श्रमिक समाज में शोक है. पीएन शर्मा ने वेस्ट बोकारो में राजनीतिक सफर की शुरुआत 1986 के पहले से ही कर दी थी. 1986 में जब महेंद्र सिंह ग्रुप ने यूनियन चुनाव जीता, तो उन्हें टीम ने जेनरल सर्विसेज विभाग का सेक्शनल सेक्रेटरी बनाया गया. वर्ष 1990 में भी उन्होंने महेंद्र सिंह ग्रुप के साथ रह कर जनरल सर्विसेज सेक्शनल सेक्रेटरी के रूप में कार्य किया. वर्ष 1993 के चुनाव में उन्होंने महेंद्र सिंह से अलग होकर एसबीके शर्मा के साथ मिल कर शर्मा बंधु ग्रुप का गठन किया. इस ग्रुप ने वेस्ट बोकारो की यूनियन राजनीति में नया इतिहास रचा. 1994 में यूनियन के साथ-साथ वह को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सचिव भी बने. करीब 12 वर्ष पूर्व वह टाटा स्टील से अवकाश ग्रहण कर जमशेदपुर में बस गये थे. वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

