रामगढ़. उपायुक्त के आदेश पर मंगलवार को रामगढ़ जिला के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में भारत के वीर सपूतों की जीवनी पर निबंध प्रतियोगिता हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देश भर में वीर सपूतों के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्रेरित कर अपने जीवन में देशभक्ति की भावना का संचार करना है. जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने कहा कि वीर सपूतों के जीवन से हम प्रेरित होकर अपने जीवन में अच्छे नागरिक बन कर देश की सेवा कर सकते हैं. एडीपीओ नलिनी रंजन ने कहा कि इस कार्यक्रम को धरातल पर उतारने में जिले के सभी विद्यालयों के शिक्षक योगदान दे रहे हैं. प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एपीओ कुमार राज, इप्शिता तिर्की, शिक्षक राजकुमार नायक, नागेश्वर महतो, मिथिलेश कुमार रविदास, लवली विनीता, नेहा कुमारी, अंजली कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

