न्यायिक पदाधिकारियों के आवासीय परिसर व न्यायालय भवन की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करें रामगढ़. झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान निरीक्षण के लिए रामगढ़ व्यवहार न्यायालय पहुंचे. उनके साथ न्यायमूर्ति आनंदा सेन, झारखंड उच्च न्यायालय के महानिबंधक मनोज प्रसाद, पत्नी अमनदीप चौहान व पुत्री तराना चौहान भी थे. व्यवहार न्यायालय परिसर में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजीव आनंद, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम विशाल श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार राम, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संदीप, अवर न्यायाधीश शिवेंदु द्विवेदी, अवर न्यायाधीश संजीबिता गुइन, डालसा सचिव अनिल कुमार समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया. इस अवसर पर रामगढ़ पुलिस की ओर से मुख्य न्यायाधीश को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, महासचिव सीताराम समेत अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने भी स्वागत किया. न्यायालय परिसर में पारंपरिक संस्कृति के साथ स्वागत किया गया. मुख्य न्यायाधीश ने निरीक्षण के क्रम में न्यायालय भवन, ई-सेवा केंद्र, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, लंबित मामलों व डिजिटलीकरण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधियों का जायजा लिया. भवन निर्माण विभाग व बिजली विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों के आवासीय परिसर व न्यायालय भवन की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी अजय कुमार, डीडीसी आशीष अग्रवाल, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, चितरपुर सीओ दीपक मिंज, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

