23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नयामोड़ फोरलेन के पास किया जाम, वाहनों की लगी कतार

नयामोड़ फोरलेन के पास किया जाम, वाहनों की लगी कतार

कुजू. आदिवासी संगठनों ने बुधवार को झारखंड बंद का आह्वान किया था. संगठन के लोगों ने नयामोड़ फोरलेन सड़क के पास सुबह छह बजे से आठ बजे तक जाम कर दिया. इससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम कर रहे संघर्ष मोर्चा के लोगों ने कहा कि यह बंद आदिवासी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, जमीन विवाद और विकास योजनाओं से जुड़ी आपत्तियों के खिलाफ किया जा रहा है. संगठनों ने सिरम टोली फ्लाइओवर रैंप विवाद, पारसनाथ पहाड़, दिउरी दिरी तमाड़ और बेड़ो महादानी सरना स्थल जैसे मुद्दों को लेकर बचाने की मांग की है. बाद में कुजू पुलिस ने आदिवासी संगठनों के नेताओं को समझा कर दो घंटे बाद जाम हटाया. इस दौरान मोर्चा ने सरकार के नाम पर मांग पत्र भी सौंपा. नेताओं ने कुजू पुलिस के समक्ष स्वतः गिरफ्तारी दी. पुलिस सभी को ओपी लाकर कागजी प्रक्रिया के बाद छोड़ दिया. गिरफ्तारी देने वालों में प्रकाश मुंडा, पवन कुमार करमाली, शत्रुघ्न बेदिया, अमरदीप मुंडा, विक्रम कुमार, श्याम करमाली, ज्ञानी मुंडा, ओम प्रकाश करमाली, अनिल अगरिया, चंद्रदीप कुमार, महेंद्र करमाली, रणधीर कुमार शर्मा, शिवा मुंडा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel