वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज रहा है क्षेत्र, अनुष्ठान को सफल बनाने में लगे हैं लोग रामगढ़. शहर के विभिन्न पूजा पंडालों पर स्थापित माता का अनुष्ठान शुरू किया गया. शहर के वैष्णो देवी मंदिर, पुरनी मंडप, रांची रोड, सुभाष चौक, बिजुलिया, जारा बस्ती, पारसोतिया, मिलोनी क्लब में भी अनुष्ठान शुरू हो गया है. कांकेबार स्थित महामाया मंदिर माया टुंगरी में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र पूजा का शुभारंभ हुआ. कलश स्थापना का पूजन मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य दिनेश पाठक, सहयोगी पंडित संजय पाठक, राहुल मिश्रा के साथ कराया. इस अवसर पर यजमान के रूप में दामोदर महतो, उनकी पत्नी अर्चना महतो ने कलश की स्थापना करायी. इसके बाद मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी. माया टुंगरी मंदिर समुद्र तल से 1100 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. शारदीय नवरात्र को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. कलश स्थापना के दिन प्रातः से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचने लगे. प्रधान पुजारी आचार्य दिनेश पाठक ने बताया कि नवरात्र भारतवर्ष के प्रमुख पर्वों में से एक है. इसमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतिदिन पूजा-अर्चना होती है. महामाया मंदिर में भी प्रतिदिन नित्य पूजा, भजन-कीर्तन तथा संध्या आरती का आयोजन होगा. पूजा को सफल बनाने में चिंतामणी पटेल, योगेंद्र कुमार, अरविंद महतो, विजय कुमार कुशवाहा, प्रवीण कुमार सोनू, सचिन करमाली, सुरेंद्र महतो, सोमनाथ महतो, लाल किशोर महतो, लाजवंती देवी, सुलोचना देवी, सविता देवी, आशा महतो, गीता देवी, बालिका देवी, फलेंद्र कुमार, आकाश कुमार, सोहन महतो, मनीजर महतो, अंशु कुमार लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

