13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल प्रतिभा को निखारना टूर्नामेंट का उद्देश्य : मनीष जायसवाल

खेल प्रतिभा को निखारना टूर्नामेंट का उद्देश्य : मनीष जायसवाल

:::: नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में ब्लू टाइगर की टीम विजयी कुजू. वर्ष 2016 से हजारीबाग विधानसभा से शुरू नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का कारवां पूरे लोकसभा क्षेत्र में पहुंच गया है. इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ उनका सम्मान करना और उन्हें उचित प्लेटफार्म की ओर अग्रसर करना है. उक्त बातें हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल ने कही. वह रविवार को पब्लिक हाई स्कूल, कुजू के मैदान में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में युवा मैदान से दूर होते जा रहे हैं. उन्हें फुटबॉल से जोड़ कर मैदान से जोड़ना और नशामुक्त जीवन जीने को प्रेरित करना भी हमारा लक्ष्य है. उन्होंने पब्लिक हाई स्कूल खेल मैदान के जीर्णोद्धार के लिए सकारात्मक स्वीकृति देने के लिए कुजू एरिया के सीसीएल महाप्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा का आभार जताया. सीसीएल कुजू एरिया के महाप्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा ने सांसद मनीष जायसवाल के खेल के प्रति किये जा रहे प्रयास की सराहना की. विशिष्ट अतिथि सीसीएल कुजू एरिया के महाप्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा, रामगढ़ प्रेस क्लब के सचिव धनेश्वर प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, भाजपा नेता रंजीत सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह, मांडू भाजपा मंडल अध्यक्ष तोकेश सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास की सराहना की. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ब्लू टाइगर क्लब घाटो बनाम जेएमसी क्लब सोनडीहा के बीच हुआ. इसमें ब्लू टाइगर, घाटो की टीम पेनाल्टी शूटआउट में विजयी रही. सांसद मनीष जायसवाल की ओर से विजेता टीम को 25 हजार के चेक, नमो ट्रॉफी और मेडल एवं उपविजेता टीम को 15 हजार के चेक, नमो ट्रॉफी और मेडल के साथ कई उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के रांची महानगर प्रभारी जगेश्वर प्रजापति, राजेश्वर प्रसाद, मुकेश साहू, संजय शाह, रतन प्रसाद, पंकज शाह, राजेंद्र कुशवाहा, अशोक कुमार, रवि साहू, आशीष साहू, डिंपल प्रजापति, राजेश साहू, शंकर करमाली, विजय जायसवाल, मनोज गिरि, बलराम महतो, रंजन फौजी उर्फ छोटन सिंह, रामदेव प्रसाद, लखन प्रसाद, विवेक गुप्ता, संजय शाह, दशरथ प्रसाद केसरी, पवन साहू, आशीष केसरी, बसंत प्रजापति, गिरधारी महतो, रणधीर सिंह, बंटी तिवारी, जयप्रकाश मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel