10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापामारी में 13 जुआरी गिरफ्तार, 1.15 लाख रुपये नगद जब्त

छापामारी में 13 जुआरी गिरफ्तार, 1.15 लाख रुपये नगद जब्त

जमानत लेने के बाद छोड़े गये सभी आरोपी गोला. गोला पुलिस ने शनिवार की रात में रजवार टोला में जुआ अड्डे पर छापेमारी कर 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके पर से 1,15,510 रुपये नकद, ताश के कई बंडल व अन्य सामग्री जब्त की है. यह छापेमारी पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. पुलिस ने सभी आरोपियों को रविवार को थाना से जमानत पर छोड़ दिया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि रजवार टोला स्थित संजय रजवार के निर्माणाधीन मकान में जुआ खेला जा रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा व जुआ खेल रहे सभी 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मुख्य रूप से विक्की चंद्र पोद्दार, राजेश चंद्र पोद्दार, दुबराज महतो, अनिल कुमार साव, विश्वजीत चंद्र पोद्दार, अमर पोद्दार, आकाश चंद्र, संजय रजवार, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार दांगी, बिट्टू पोद्दार, संजय कुमार एवं मुकुल चंद्र पोद्दार शामिल हैं. सभी गोला थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जाते हैं. पुलिस ने कहा कि अवैध जुआ और सट्टेबाजी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. इस तरह की गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जायेगा. छापेमारी में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुअनि अमित कुमार, सअनि बहादुर महतो, सअनि तहसीन अहमद, पैंथर मोबाइल दस्ता एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel