17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल ऐप की नयी तकनीक से आपस में करते थे संवाद

मोबाइल ऐप की नयी तकनीक से आपस में करते थे संवाद

रामगढ़. शहर के सतकौड़ी नगर के जेसी ज्वेलर्स में सात सितंबर को हुए लूटकांड का उदभेदन पुलिस ने कर लिया है. इस कांड में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. इन चारों पर दर्जनों कांड झारखंड व बिहार के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि अभियुक्तों के पास से दो पिस्टल, दो कट्टा, 21 जिंदा गोली, दो बाइक व एक स्कूटी, सात एंड्रायड फोन, दो कीपैड, एक चाकू, फर्जी आधार कार्ड दो, फर्जी पैन कार्ड दो, डेबिट कार्ड एक, डोंगल एक व दो मोबाइल सिम जब्त किये गये हैं. छापेमारी टीम में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, मांडू अंचल निरीक्षक रजत कुमार, पुअनि सदानंद कुमार, पुअनि मंजेश कुमार, सुमंत कुमार राय, बीरबल, जॉनी कुमार, अरविंद कुमार, दीपक रजक, दिगंबर पांडेय, मंटू कुमार शर्मा तथा रामगढ़ थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे. रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के पेशेवर अपराधी हैं. इनके द्वारा मोबाइल की नयी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. सभी आरोपी अलग-अलग स्थान से आपस में संवाद कर घटना को अंजाम देते थे. आरोपियों ने बताया कि घटना करने और घटना को अंजाम देने के बाद सभी अलग-अलग बस व ट्रेन से जाते थे. इसमें रूपेश विश्वकर्मा पर अलग-अलग थानों में दस, धीरज कुमार मिश्रा पर 14, राहुल यादव पर 16 और सौरभ राम पर पांच अलग-अलग थाना में प्राथमिकी दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel