चैनपुर. श्री श्री रामनवमी पूजा मनाने को लेकर चैनपुर के ग्रामीणों ने बरबंदा चैनपुर स्थित झंडा टांड में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता मांडू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह नावाडीह पंचायत मुखिया संजय प्रसाद ने की. बैठक में ग्रामीणों ने रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया. साथ ही भव्य मेला आयोजन करने पर विचार विमर्श किया गया. रामनवमी पूजा व मेला को लेकर कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष संजय प्रसाद, उपाध्यक्ष बिनोद प्रसाद, सचिव अवधकिशोर प्रसाद, उपसचिव अरविंद प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजेश प्रसाद, उप कोषाध्यक्ष राजेश प्रसाद, संरक्षक अनिल प्रसाद, प्रेम प्रसाद, अरुण प्रसाद, पंकज साहा, छात्रधारी साव, प्रभु प्रसाद, रूपचंद साव, त्रिभुवन प्रसाद, अशोक प्रसाद, रघुनाथ साव, संजय प्रसाद सक्रिय सदस्य विकास प्रसाद, छोटन प्रसाद, प्रेम प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, मनोज प्रसाद, राहुल प्रसाद, धीरज प्रसाद, पप्पू कुमार, राजेश प्रसाद, विनय प्रसाद, शशि प्रसाद, प्रभात कुमार, कुलेश्वर प्रसाद, दिनेश कुमार, कुलदीप साव, आदित्य प्रसाद, सरजू साव, हरेंद्र प्रसाद आदि का चयन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है