मांडू. मांडू आरक्षी निरीक्षक रजत कुमार ने अपने कार्यालय में मासिक बैठक आयोजित की. इसमें मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार व वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार उपस्थित थे. बैठक में आरक्षी निरीक्षक ने सभी प्रभारी से अपने ओपी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पर रोकथाम को लेकर सख्त और सक्रिय भूमिका अपनाने की बात कही. उन्होंने नशा कारोबार एवं अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाने काे कहा. ग्रामीण इलाकों व संवेदनशील स्थानों पर रात के समय विशेष गश्ती अभियान चलाने को कहा. संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन पर कड़ी नजर रखने, लंबित वारंटों के निष्पादन और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई पर बल दिया गया. सड़क सुरक्षा को लेकर चौक-चौराहों पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा. भीड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने तथा घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया देने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

