गिद्दी. डीएवी पब्लिक स्कूल, गिद्दी के लीगल लिटरेसी क्लब की ओर से बुधवार को विश्व मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर क्लब के शिक्षकों ने मानवाधिकारों के इतिहास, महत्व व वर्तमान परिदृश्यों की जानकारी दी. कहा कि छात्रों में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और संवैधानिक मूल्यों की समझ विकसित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने कहा कि मानवाधिकार केवल कानून की बात नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की गरिमा व स्वतंत्रता की रक्षा का आधार है. विद्यार्थियों ने मानवाधिकार व उसके प्रभाव पर भाषण दिया. भारत तथा विश्व में मानव कल्याण के महत्व को दर्शाते हुए बच्चों को स्मार्ट क्लास में लघु फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट, कवि और ड्रॉप आउट दिखाये गये. विद्यार्थियों को विश्व कल्याण और मानव अधिकार को सुरक्षित रखने की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर सुनील कुमार, रमेशचंद्र महाराणा, आरके सुमन, जितेंद्र कुमार, नेहा मिश्रा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

