केदला. लइयो उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों ने मांगों को लेकर सीसीएल केदला वाशरी पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर चरही जीएम को मांग पत्र सौंपा. इससे पूर्व, ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन व केबीपी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया. मांग पत्र में कहा गया है कि सीसीएल को दनिया से लेकर बसंतपुर तक अधिग्रहण जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा देने, गैरमजरूआ जमीन को कैंप लगा कर सत्यापन कराने, लियो के बेराेजगारों को केबीपी में रोजगार देने, लइयो के ग्रामीणों के बीच बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने, लइयो के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए स्कूल बस की सुविधा देने की मांग की गयी है. मांग पत्र केबीपी के प्रबंधन सहित झारखंड उत्खनन परियोजना के पीओ को भी दिया गया. मांग पत्र सौंपने वालों में मुखिया मदन महतो, चितरंजन महतो, जगरनाथ महतो, शफीक अंसारी, गौरीशंकर शर्मा, कादिर हुसैन, जयनाथ महतो, जगमोहन महतो, वजाहत हुसैन, सुनील महतो, बाबूलाल महतो, गंगा महतो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

