मांडू. मांडू सहित आसपास के क्षेत्रों में चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. छठव्रतियों ने छठी मइया से अपने परिवार, समाज और राष्ट्र की सुख-समृद्धि की कामना की. घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. घाटों पर्व को लेकर पूरा वातावरण छठी मइया के गीतों से गूंज उठा. बच्चे, महिलाएं सभी पारंपरिक परिधान में नजर आये. इस अवसर पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी थी. स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन एवं छठ समिति मांडू चट्टी व मांडूडीह के सदस्य छठ को लेकर मुस्तैद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

