:::: केदला. कोतरे बसंतपुर पचमो परियोजना के प्रबंधन ने पचंडा गांव में भगवान गणेश मंदिर की स्थापना की. मुख्य पुजारी अनंत आचार्य ने पूजा करायी. मंदिर में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा लोगों को आकर्षित कर रही है. पूजा के दौरान बसंतपुर सहित आस -पास के लोग भक्ति में डूबे रहे. पूजा के बाद लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. कंपनी के प्रबंधन ने भंडार का आयोजन किया. मौके पर कंपनी के अधिकारी लगदपति प्रणय ने कहा कि भगवान गणेश के आशीर्वाद के साथ हर शुभ काम शुरू करने की परंपरा है. भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं. पूजा से समाज में सुख -शांति बनी रहती है. इस अवसर पर कंपनी के अधिकार एल राजगोपाल, एल प्राना, पीओ एसी गुप्ता, पूर्व विधायक जेपी पटेल, कुमार महेश सिंह, मुखिया पूजा कुमारी, मंतोष सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

