:::12 लाख नकद व जेवर की चोरी की हुई थी चोरी, चार लाख की राशि बरामद रामगढ़. जेल रोड में सात दिसंबर को हुई लाखों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में आरोपी जेल मोड़ बिरसा चौक, रामगढ़ निवासी शनि करमाली उर्फ शनि लोहरा (24 वर्ष, पिता छोटेलाल लोहरा) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने इस मामले में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उक्त बातें एसपी अजय कुमार ने बुधवार को एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता में कही. एसपी ने बताया कि सात दिसंबर को रामगढ़ जेल रोड निवासी मनोज कुमार साव ने रामगढ़ थाना में 12 लाख नकद व जेवर चोरी की शिकायत की थी. इसमें बताया गया था कि घटना के दिन वह अपने बच्चों को लेकर रामगढ़ आये थे. बंद घर देख कर शनि लोहरा ने घर में घुस कर घर में रखे नकद सहित लाखों के जेवर की चोरी कर ली. एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए आरोपी शनि लोहरा को बुधवार सुबह दुंदीबाग बाजार झोपड़पट्टी से गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर बोकारो के घर में धान की भुस्सी में छिपा कर रखे नकद व जेवर को बरामद कर लिया गया. आरोपी चोरी के नकद व जेवर को अपने साथ लेकर बोकारो चला गया था. गौरतलब हो कि शनि जेल रोड में किराये के मकान में बच्चों के साथ रहता है. यह घर मनोज कुमार साव के घर से महज चार सौ से पांच सौ मीटर की दूरी पर है. पुलिस ने नकद व जेवर किया बरामद : पुलिस ने शनि लोहरा के पास से चार लाख बारह हजार तीन सौ पच्चास रुपये नकद सहित झुमका, मंगटीका, नथिया, लॉकेट व मोबाइल को बरामद किया है. आरोपी शनि पर रामगढ़ थाना में एक और बोकारो जिला में दो प्राथमिकी दर्ज है. वह तीन माह जेल में भी रहा है. छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी : छापामारी दल में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, पुअनि सुमंत कुमार राय, पुअनि अनिल कुमार, सअनि मनोज कुमार, गोराई महतो, आ्रेमप्रकाश, रविशंकर कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

