विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री और हिंदू रक्षा दल झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने प्राथमिकी के लिए दिया है आवेदन
रामगढ़. जानलेवा हमला करने के मामले में दो अलग-अलग आवेदन पर रामगढ़ पुलिस कार्रवाई कर रही है. रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने बताया कि थाना में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री छोटू वर्मा और हिंदू रक्षा दल झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने प्राथमिकी के लिए अलग-अलग आवेदन दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आवेदन में रिवाल्वर दिखाने, जानलेवा हमला करने और गाेली मारने की धमकी की लिखित शिकायत की गयी है. रामगढ़ थाना में लगे सीसीटीवी कैमरा का भी जिक्र आवेदन में किया गया है. इस पूरे मामले में रामगढ़ थाना परिसर में धमकी देने की बात सामने आयी है. इन सारे गंभीर आरोपों पर पुलिस छानबीन कर रही है. इधर, हिंदू रक्षा दल झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. इसमें छोटू वर्मा, गौतम महतो सहित कई लोगों पर बीयर की बोतल से सिर फोड़ने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है. कहा है कि घायल होने के बाद सदर अस्पताल में उपचार कराया. यहां से फिर रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स जाने के लिए निकला, तो रामगढ़ कॉलेज के पास फिर छोटू वर्मा, विनय शर्मा, संतोष सिंह ने हमें रोका. पिस्टल दिखा कर मेरे साथ मेरे साथ मारपीट की. केस वापस लेने को कहा. घटना का गवाह टिंकू उपाध्याय व सत्यजीत चौधरी को बनाया गया है.
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री छोटू वर्मा ने भी दिया आवेदन : विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री छोटू वर्मा ने भी रामगढ़ थाना में आवेदन देकर दीपक मिश्रा, अनिल यादव, अंबुज पांडे, शुभम पांडे और अन्य दो लोगों पर जानलेवा हमला व मारपीट करने का आराेप लगाया है. कहा है कि टायर मोड़ के पास वह सुरेंद्र लाइन होटल में बैठे थे. उसी समय अनिल यादव ने रिवाल्वर दिखाते हुए कहा कि होटल का बिल हमलोगों का पेमेंट करो. इसी दौरान, दीपक मिश्रा ने मेरे पेंट के पॉकेट से 12 हजार निकाल लिया. दूसरे दिन, एक सितंबर को रामगढ़ कॉलेज में सुबह टहल रहे थे. उसी समय दीपक मिश्रा, अनिल यादव ने मेरे साथ मारपीट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी