::::पुलिस भी मान रही है हत्या, झाड़ी में मिला है शव सिर के पीछे चोट व गर्दन पर मिले हैं निशान गिद्दी. हेसालौंग पंचायत के नापो गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गयी है. उसके सिर के पीछे चोट और गर्दन पर निशान पाये गये हैं. इससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. मृतक के भाई संतोष अगरिया के लिखित बयान पर अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी मिली है कि नापो गांव से लगभग 300 मीटर की दूरी पर कुछ ग्रामीण महिलाओं ने शनिवार को दोपहर में सुलेंद्र अगरिया (29 वर्ष) को झाड़ी में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा. इसकी सूचना उसके परिजनों को मिली. सूचना पाकर गिद्दी पुलिस रात में नापो गांव पहुंची. उसे गिद्दी अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि उसकी हत्या की गयी है. पुलिस भी प्रथम दृष्टया से इसे हत्या का मामला मान रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की पुष्टि की जा सकती है. पुलिस जांच तेज कर दी है. मृतक की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि सुलेंद्र अगरिया शनिवार सुबह छह बजे मजदूरी करने के लिए घर से निकला था. वह हमेशा रात में आता था. कभी-कभी नहीं भी आता था. वह काम करने के लिए कोयला डिपो जाता था. सुलेंद्र अगरिया की हत्या से परिजन व गांव वाले सकते में है. सुलेंद्र अगरिया की चार बच्चियां व एक बच्चा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

