गिद्दी(हजारीबाग). झामुमो की डाड़ी प्रखंड स्तरीय बैठक शनिवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लखनलाल महतो ने की. बैठक में गिद्दी सी में मजदूरों की बकाया राशि का भुगतान कराने तथा गिद्दी सी कोलियरी के रैयतों को नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की व्यवस्था कराने को लेकर दो दिनों के अंदर सीसीएल प्रबंधन व प्रशासनिक पदाधिकारियों को मांग पत्र देने का निर्णय लिया गया. बैठक में सरकार की योजनाओं को धरातल पर कार्य कराने, प्रखंड में कोई भी आंदोलन प्रखंड कमेटी के सहमति पर ही करने तथा स्पंज फैक्टरियों को विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र देने पर बल दिया गया. इन सभी मुद्दों पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में झामुमो के हजारीबाग जिला अध्यक्ष संजीव बेदिया ने कहा कि गिद्दी सी में पावर प्लांट के लिए कोयले की ढुलाई हो रही है, लेकिन मजदूरों का मजदूरी बकाया रखा जा रहा है. यह गलत है. हमारी पार्टी इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि मजदूरों की बकाया राशि का भुगतान अविलंब नहीं होगा, तो इसके विरोध में पार्टी आंदोलन करेगी. झामुमो के जिला सचिव नीलकंठ महतो ने कहा कि अरगड्डा क्षेत्र में हड़पने के इरादे से जहां भी मजदूरों का मजदूरी रखा जा रहा है. उन्हें देना होगा. नहीं तो पार्टी सड़क पर उतरेगी. संचालन राजेश बेदिया ने किया. बैठक में पप्पू सिंह, अनन्या मुखर्जी, दीपा देवी, बालदेव महतो, पुरुषोत्तम करमाली, भीम महतो, युगेश्वर महतो, मनोज महली, असलम अंसारी, राजेश महतो, श्रीनाथ महतो, अताउल्लाह, राजेश्वर महतो, सीता देवी, गीता देवी, सुशीला तिर्की, जगजीवन दास, संगीता देवी, सीता उरांव, गीता मुंडा, मोनिका, खेमलाल महतो, हृदय महतो, इशाक अंसारी, रवींद्र बेदिया, मनोज बेदिया, गणेश, विकास बेदिया, शशिकांत सोरेन, सलीम अंसारी, पांडेय राम, गणेश बेदिया, मनोज टुडू, यशोदा देवी, अनिता देवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है