प्रतिनिध, पतरातू. पीवीयूएनएल के निर्माणाधीन पावर प्लांट में कार्यरत मजदूर की ऑन ड्यूटी जामुन पेड़ से गिर कर मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरतुआ गांव निवासी प्रभु महतो (42) के रूप में की गयी. वह यूनिक ट्रेडिंग एजेंसी के अंतर्गत रशियन हॉस्टल, बिरसा मुंडा भवन में कार्यरत था. उसे घायलावस्था में वाहन से स्थानीय पीवीयूएनएल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां पर चिकित्सक ने उसे अस्पताल के अंदर लेने के बदले वाहन में ही जांच कर प्रखंड चिकित्सालय ले जाने को कहा. जब लोग उसे प्रखंड चिकित्सालय लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गयी थी. अस्पताल के चिकित्सक ने वाहन में ही उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभु बिरसा मुंडा भवन में जेनरेटर ऑपरेटर था. वह नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर था. उसकी ड्यूटी सुबह छह बजे खत्म होनेवाली थी. इससे पहले, वह किसी अधिकारी के कहने पर जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. प्रभु की मौत की सूचना ग्रामीणों को जैसे ही मिली, वह घटनास्थल पहुंच गये. ग्रामीणों ने 50 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी सहायता व नौकरी देने की मांग की. पीवीयूएनएल के लेबर गेट को जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांगों पर दिनभर कई बार वार्ता भी हुई, लेकिन देर शाम तक सहमति नहीं बनी थी. ग्रामीण प्रभु का शव बिरसा मुंडा भवन परिसर में रख कर जमे थे. मौके पर विधायक रोशनलाल चौधरी, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, मुखिया किशोर कुमार महतो, अजीत कुमार, पूर्व मुखिया पंचम मुंडा, राहुल रंजन, बापी मुखर्जी व पीवीयूएनएल के कई प्रतिनिधि बिरसा मुंडा भवन के पास मौजूद थे. यहां स्थानीय पुलिस मौजूद थी. मौत की निष्पक्ष जांच व अस्पताल के दोषी मेडिकल स्टाफ पर कार्रवाई करें : विधायक : मजदूर प्रभु महतो की मौत के बाद विधायक रोशनलाल चौधरी भी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने पीवीयूएनएल अस्पताल की व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त किया. अस्पताल के डॉक्टरों से बात की. डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि अस्पताल में केवल फर्स्ट एड दिया जाता है. मामूली दवा भी बाहर से मंगायी जाती है. उन्होंने प्रभु महतो की मौत को गंभीर लापरवाही का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि यदि प्रभु को समय पर इलाज मिलता, तो उसकी जान बच सकती है. विधायक ने प्रभु महतो की मौत की निष्पक्ष जांच करने व अस्पताल के दोषी मेडिकल स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है