भुरकुंडा. भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में भूमिका निभाने वाली दो महिला सैनिकों के सम्मान में शनिवार को महिला शक्ति को प्रोत्साहित किया. भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में आयोजित सम्मान का कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष सरोज राणा ने की. मुख्य अतिथि पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी ने कहा कि महिलाओं को हमारे पुराणों में भी सर्वोच्च स्थान दिया है. इसलिए हम सीताराम व राधेश्याम का संबोधन करते हैं. क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल टोप्पो, सीसीएल महामंत्री शशिभूषण सिंह, डॉ आफताब आलम, डॉ मेजर संतोष कुमार, डॉ चंदन कुमार व सुषमा सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर हरिनाथ महतो, शंभु प्रसाद सिंह, ललन प्रसाद, सत्यनारायण गुप्ता, फारुख रजा, अनिल पासवान, नौशाद, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, श्रीकांत गुप्ता, संतोष पांडेय, नीरज कुमार माहंतो, बेबी देवी, रीता देवी, मीना देवी, वीणा देवी, शांति देवी, रुख्साना, राखी, आरती, द्रौपदिया, पूनम, झिरगी देवी, पनवा देवी, रेखा, पूजा, सीता, मुनको, नेहा, रौशनी, एस कुजूर, सविता, पिंकी, विभा देवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है