24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ इंटर महिला कॉलेज की छात्राओं ने शत- प्रतिशत हासिल की सफलता

रामगढ़ इंटर महिला कॉलेज की छात्राओं ने शत- प्रतिशत हासिल की सफलता

रामगढ़. जैक इंटर की परीक्षा में रामगढ़ इंटर महिला कॉलेज के विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्राओं ने परीक्षा में शत- प्रतिशत सफलता हासिल की है. महिला कॉलेज रामगढ़ के वाणिज्य में 17 छात्रा प्रथम और चार छात्रा द्वितीय श्रेणी में सफल हुए हैं. विज्ञान संकाय में 68 छात्राओं में से 51 छात्राओं ने सफलता हासिल की है. 33 छात्रा प्रथम श्रेणी व 18 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी से सफलता हासिल की है. वाणिज्य संकाय में क्रमश: कशिश प्रवीण 363 अंक, डोली कुमारी 361 अंक, बेबी उपाध्याय 357 अंंक, नसरीन नाज 353 अंक, रश्मि सोनकर 346 अंक, डिंपल कुमारी 342 अंक, मोनिका कुमारी 335 अंक, नेहा कुमारी 332 अंक, सानिया व नुसरत प्रवीण 331 अंक व विज्ञान संकाय में खुशी कुमारी 395 अंक, कुमारी संस्कृति 391 अंक, सानिया कशिश 389 अंक, कासिया नूरी 375 अंक, आस्था नारायण 375 अंक, स्नेहा कुमारी 367 अंक, सिया कुमारी 364 अंक, किरण कुमारी 360 अंक, खोमाश्री चक्रवर्ती 351 अंक, मनीषा कुमारी ने 349 अंकों के साथ क्रमश: पहला से दसवां स्थान हासिल किया. महाविद्यालय के प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ कंचनमाला ने जीवन में लगातार सफलता हासिल करने को कहा. सफल विद्यार्थियों को बधाई देने वालों में डॉ कंचनमाला, डॉ संजय सिंह, प्रो कांता मित्रा, प्रो प्रणीत कुमार, डॉ एसके सिन्हा, प्रो राजेश प्रसाद, डॉ श्वेता कश्यप, प्रो संयोगिता देवी, प्रो शहजादी खातून, प्रो पूर्णकांत कुमार, डॉ रागिनी कुमारी, डॉ शमीमा प्रवीण, प्रो ललिता देवी, प्रो प्रीति झा, प्रो प्रेमिना सहाय, कृष्णा प्रसाद सोनी, राजेश कुमार, मोहसिन कमाल, रोहित वर्मा, संगीता कुमारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel