12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नम आंखों से दी गयी मां दुर्गे की विदाई, आकर्षण का केंद्र रहा वानर सेना

चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में सोमवार को दशमी का जुलूस निकाल कर चैती मां दुर्गा की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी गयी.

फोटो फाइल : 7 चितरपुर एल – मां दुर्गे की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते फोटो फाइल : 7 चितरपुर एम – जुलूस में शामिल वानर सेना चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में सोमवार को दशमी का जुलूस निकाल कर चैती मां दुर्गा की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी गयी. जानकारी के अनुसार चितरपुर, बड़कीपोना, छोटकीपोना सहित कई गांवों में स्थापित मां दुर्गे की प्रतिमा को नगर भ्रमण के पश्चात तालाब और जलाशय में विसर्जन किया गया. प्रतिमा के विदाई के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने माता का गोइछा भरा. नगर भ्रमण के दौरान जय मां दुर्गा, जय माता दी के जयकारे लगाये गये. लोग दशमी के जूलूस में अस्त्र – शस्त्र के साथ शामिल हुए थे. क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों में अस्त्र – शस्त्र का परिचालन किया गया. जुलूस में आकर्षण का केंद्र वानर सेना रही. जिसमें चितरपुर के रामकुमार सोनी उर्फ लब्जा द्वारा बच्चों को भारत माता, ऋषिमुनि, राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, नर्दमुनि, राक्षस का रूप में जुलूस में शामिल कराया गया. मौके पर मिठू दांगी, नागेश्वर दांगी, राकेश कुमार, ऋषि कुमार, अरविंद लहेरी, प्रदीप लहेरी, मिथुन लहेरी, विशाल कुमार, मोहित पटवा, जयंत पोद्दार, कुलदीप सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel