फोटो फाइल 6आर-26- रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र. रामगढ़. रामगढ़ के कैथा जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. शनिवार की देर शाम नौ दिनों तक मौसीबाड़ी में रहने के बाद भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र अपने धाम मुख्य मंदिर लौट गये. मौसीबौड़ी से भगवान के विग्रहों को रथ पर विराजमान कराया गया. रथ में भगवान की महाआरती के बाद भक्तों ने रथ को खींच कर मुख्य मंदिर पहुंचाया. इस दौरान जय जगन्नाथ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान होता रहा. इस्कॉन संस्था के लोगों के कीर्तन भजन पर भक्त झूमते रहे. मंदिर में भगवान के विग्रहों का गद्दी पर विराजमान कराने के बाद दूध व साबुदाना का भोग लगाया गया. पुजारी डॉ बीएन चटर्जी ने महाआरती की. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इससे पहले मौसीबाड़ी में प्रात: से लेकर शाम तक में कई धार्मिक कार्यक्रम किये गये. भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र का भव्य श्रृंगार, भगवान की महापूजा व भोग शामिल है. देर शाम में बारिश के बीच महाआरती के बाद भगवान को रथ पर विराजमान कराया गया. कैथा के जगन्नाथ मंदिर की रथ यात्रा महोत्सव में श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष हंसपाल महतो, सचिव संतोष महतो, कोषाध्यक्ष कुलदीप महतो, राजेश महतो, ध्यानचंद महतो, शिव कुमार, देवधारी महतो, देवलाल महतो, संजय करमाली, सुरेश करमाली, माधव करमाली, मुनिनाथ महतो, प्रदीप महतो, संदीप कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार, बालीश राम महतो सहित अनेक भक्तों का सराहनीय योगदान था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

