कुजू. कुजू पुलिस ने पांच दिन में लोहा गेट शनि मंदिर निवासी वृद्ध दंपती नंदकिशोर सिंह व राजवंशी देवी को बंधक बना कर लूटपाट के मामला का खुलासा करते हुए तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों नाबालिगों को सुधार गृह, हजारीबाग भेज दिया गया. लूटपाट मामले का मास्टर माइंड हेसागढ़ा निवासी नाबालिग युवक अभी भी फरार है. कुजू पुलिस गिरफ्तार युवकों के पास एक मोबाइल बरामद किया. कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर गठित टीम में शामिल एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में सभी नाबालिगों को कुजू क्षेत्र के घरों से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद युवकों ने वृद्ध दंपती को अगवा करने व लूटपाट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. बताया कि हेसागढ़ा के मास्टर माइंड युवक ने ऑनलाइन गेम में अबुआ आवास के करीब डेढ़ लाख हार जाने के बाद पिता की डांट के डर से लोहा गेट निवासी मनोज सिंह के वृद्ध माता-पिता का अपहरण कर रकम वसूलने की योजना बनायी थी. इसके बाद सभी नाबालिगों ने मास्टर माइंड के बहकावे में आकर वृद्ध दंपती लोहा गेट निवासी नंदकिशोर सिंह और राजवंशी देवी को बंधक बना कर उनसे लूटपाट की. अगवा कर घर से कुछ दूर ले जाकर पुत्र से 10 लाख की फिरौती की मांग की थी. पुलिस की पूछताछ के दौरान सभी ने बताया कि पैसा मिल जाने के बाद दोबारा ऐसा काम नहीं करने का निर्णय लिया गया था. इधर, पुलिस लूटपाट के जेवरात व नकद को लेकर जांच में जुटी है. अभियान में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर रजत कुमार, कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार, कुजू ओपी के अभिनव कुमार, आशीष गौतम सदलबल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

