चितरपुर. राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रामगढ़ सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष केंद्र में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही मुस्कुराहटें संस्था को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय श्रीवास्तव, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ तूलिका रानी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह, रक्त अधिकोष प्रभारी डॉ निशात अहमद, डॉ विवेक उपाध्याय और डॉ डोली कुमारी थे. सिविल सर्जन ने मुस्कुराहटें संस्था के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, शेखर कुमार दांगी, राजकुमार और सुभाष कुमार को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि मुस्कुराहटें संस्था पूरे रामगढ़ जिले में रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. संस्था के अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना, आकस्मिक रक्त आवश्यकता की पूर्ति करना और रक्त की कालाबाजारी रोकना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

