12बीएचयू0003-पीट मीटिंग में शामिल लोग. भुरकुंडा. केंद्र सरकार की मजदूर, किसान व आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 20 मई को हड़ताल का ऐलान किया है. बरका-सयाल क्षेत्र में इसकी सफलता के लिए संयुक्त श्रमिक संगठनों ने सोमवार को भुरकुंडा के बांसगढ़ा खदान के पास पीट मीटिंग की. मजदूरों को संबोधित करते हुए श्रमिक नेताओं ने कहा कि देश में मजदूरों के हित के 44 श्रम कानून थे. जिसे खत्म कर चार श्रम कोड बनाया गया है. इसके कारण मजदूरों को यूनियन बनाने, सामाजिक सुरक्षा पाने, सम्मानजनक रोजगार व मजदूरी पाने, बकाया मजदूरी पाने के मामले में न्यायालय में जाने के सारे अधिकार खत्म कर दिए गये हैं. इस श्रम कोड को मजदूर वर्ग कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. वक्ताओं ने कहा कि पहले अटल सरकार ने पेंशन को खत्म किया था और आज मोदी सरकार ने नौकरियों को खत्म कर देश में बेरोजगारी का संकट खड़ा कर दिया है. बताया गया कि हड़ताल में सभी पार्टियां, सभी श्रमिक संगठन, संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूर संगठन, राज्य व केंद्रीय कर्मचारी संघ, रेलकर्मी, डाककर्मी, बैंककर्मी, बीमाकर्मी संगठन हड़ताल में रहेंगे. पीट मिटिंग के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये 26 भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर वासुदेव साव, अशोक शर्मा, डॉ जीआर भगत, अनिल सिंह, रामनरेश सिंह, रामाकांत दुबे, दशरथ कुर्मी, देवेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, जेपीएन सिन्हा, शैलेंद्र सिंह, शिवशंकर पांडेय, नरेश मंडल, विकास कुमार, शशिभूषण सिंह, लखेंद्र राय, नौशाद, विद्युत लाल, वासुदेव उरांव, किरण सिंह, सत्यनारायण ठाकुर ,जगरनाथ पासवान, बैजनाथ कुमार, दशरथ कुमार, संजय वर्मा, अशोक गुप्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है