:::सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काटा गया ट्रेंच भी नहीं आ रहा काम गिद्दी. कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सिरका कोलियरी प्रबंधन अब पूरी तरह से सक्रिय है. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जेसीबी मशीन से ट्रेंच (गड्ढा) काटा जा रहा है. इसके बाद भी कोयला चोर बाज नहीं आ रहे हैं. इससे प्रबंधन परेशान है. जानकारी के अनुसार, सिरका परियोजना के कोयला डिपो से बड़ी संख्या में आस-पास के लोग उत्पादित कोयले की चोरी आये दिन कर रहे हैं. कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रबंधन शुरू से प्रयासरत रहा है, लेकिन कोयला चोरी नहीं थम रही है. आस-पास के लोग बड़ी संख्या में कोयला डिपो पहुंचते हैं और कोयला बाइक, साइकिल व अन्य तरीके से जबरन उठा कर ले जाते हैं. कोयला डिपो में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. रोक-टोक करने पर सुरक्षाकर्मियों से ही कोयला चोर उलझ जाते हैं. कोयला चोर एक-दो बार सुरक्षाकर्मियों की पिटाई और प्रबंधन को धमकी भी दे चुके हैं. स्थानीय प्रशासन से तालमेल बना कर उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. एक-दो माह के अंदर अभियान चलाकर 100 टन से अधिक कोयला जब्त किया जा चुका है. कोयला चोरों की कुछ बाइक व साइकिल जब्त की गयी है. उनके कई सामाम को क्षतिग्रस्त किया गया है, लेकिन वह लोग कोयला चोरी से करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कोयला चोर यहां से कोयला चोरी करके आस-पास की फैक्टरी और बरकाकाना क्षेत्र के कई ईंट भट्ठों में टपाते हैं. अरगड्डा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी दीपक कच्छप ने कहा कि कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

