बरकाकाना. झारखंड के उप राजधानी दुमका से अमित मंडल के नेतृत्व में निकाली गयी खतियानी पदयात्रा बुधवार को बरकाकाना पहुंची. तेलियातू मोड़ में पदयात्रा का स्वागत किया गया. पदयात्रा बुधबाजार, स्टेशन चौक, मेन रोड बरकाकाना होते हुए डीएवी मोड़, दो नंबर गेट, थाना चौक नयानगर बरकाकाना, मेन रोड घुटूवा, हेहल, चैनगड़ा, बनगड़ा, भदानीनगर, मतकमा चौक, बासल, जिंदल गेट, पतरातू डैम क्षेत्र से होते हुए तालाटांड़ पहुंची. यहां आयोजित सभा में केंद्रीय संगठन महासचिव राजेंद्र बेदिया ने कहा कि झारखंड राज्य बनने के बाद से अब तक खतियान आधारित नियोजन नीति, स्थानीय नीति, विस्थापन नीति नहीं बन पायी है. इससे झारखंड के युवाओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है. झारखंड प्रदेश की विभिन्न नियुक्तियों में झारखंड के लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. प्रदेश में पेशा कानून सख्ती से लागू होना जरूरी है. इन सभी मुद्दों को लेकर पांच जून को राजभवन के समक्ष धरना -प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर श्याम सुंदर महतो, सुरेंद्र महतो, सकलदीप महतो, सन्नी महतो, शंकर महतो, सुरेंद्र महतो, संतोष बेदिया, संजय महतो, रामपाल महतो, सुनील मुंडा, शाह मोहम्मद अंसारी, प्रीति महतो, प्रतिमा देवी, प्रयाग कुमार महतो, रणधीर यादव, सिकंदर आलम, संदीप केवट, संदीप मंडल, मुकेश सिंह, माथुर मंडल, जियाउल आलम, प्रेम नायक, सोनी देवी, किरण पटेल, चिंता देवी, जयंती देवी, सुनीता देवी, छोटेलाल महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है