रजरप्पा/चितरपुर. रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में छठ का दूसरा दिन रविवार को भक्तिमय अंदाज में मनाया गया. क्षेत्र के छठव्रतियों ने विधि-विधान के साथ अपने घरों में खरना पूजा की. छठव्रतियों ने गुड़, चावल और रोटी से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण किया. छठ पर्व की तैयारियों को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सव और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला. घाटों की सफाई, सजावट और प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है. छठव्रती सुबह से ही घाटों पर पहुंच कर घाट सजाने में लगे रहे. चितरपुर, मारंगमरचा, मुरुबंदा, बड़कीपोना, छोटकीपोना, रजरप्पा प्रोजेक्ट, सुकरीगढ़ा और लारी सहित आसपास के गांवों में श्रद्धालुओं ने खरना पूजा संपन्न कर भगवान सूर्य की उपासना की. सोमवार को छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ अर्पित करेंगे. इसके लिए घाटों पर रोशनी और सजावट का विशेष इंतजाम किया गया है. श्रद्धालु साफ-सफाई और पवित्रता का विशेष ध्यान रखते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे. महापर्व के दौरान ग्रामीण और शहर के लोग दोनों ही अपने घरों और घाटों पर आस्था और उत्साह के साथ शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

