भुरकुंडा. लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार की संध्या छठव्रतियों ने विधि-विधान से खरना पूजन किया. खरना पूजन के बाद छठव्रतियों के यहां पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करने का दौर देर रात तक चलता रहा. छठ को लेकर पूरा माहौल छठमय बना हुआ है. सोमवार को छठव्रतियों द्वारा विभिन्न छठ घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ महापर्व का समापन होगा. इधर, छठ को लेकर छठ घाटों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. घाट को सजाने समेत अन्य जरूरी इंतजाम किये गये हैं. नलकारी नदी के समीप छठ मइया व सूर्य मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मार्गों की साफ-सफाई व सजावट का काम भी किया जा रहा है. पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, सीओ मनोज चौरसिया समेत विभिन्न थाना के प्रभारियों ने क्षेत्र में छठ घाटों का जायजा लिया. वहीं, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार के नेतृत्व में बासल क्षेत्र के विभिन्न घाटों की सफाई की गयी. इस कार्य में अरुण कुमार, लालू महतो, राजेश शाह, सुरेश शाह, शिव शंकर प्रसाद, शंकर, विजय ठाकुर, उमेश कुमार, सत्यनारायण शाह, अजय ठाकुर, दिवाकर गुप्ता, ओमप्रकाश शाह, अनूप कुमार, मिलन, अर्जुन, अंकित, पप्पू, अभय साव, आनंद, राजू शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

