25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा व खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण अंग है : फागू बेसरा

शिक्षा व खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण अंग है : फागू बेसरा

कुजू. शिक्षा व खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण अंग है. इसके माध्यम से अपनी कला को आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है. खेलकूद को विशेष रूप से बढ़ावा देने में हेमंत सरकार लगी है. उक्त बातें झामुमो केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने कही. श्री बेसरा शुक्रवार को मुरपा स्थित मारसाल मंदिर स्कूल मुरपा में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से नीति बनी है. इससे खिलाड़ी लाभान्वित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अनुशासन से खिलाड़ी महान बनते हैं और देश का नाम रौशन होता है. उन्होंने बच्चों से खेलकूद के साथ शिक्षा पर विशेष जोर देने के साथ अपने अधिकार के लिए लड़ने की अपील की. प्रधानाध्यापिका सिस्टर निशा तिर्की ने खेलकूद को पढ़ाई का एक पाठ्यक्रम बताया. खेल कार्यक्रम में केजी से वर्ग 10 तक के बच्चों ने भाग लिया. इसमें चार दलों में शामिल नीला दल ने 509 अंक के साथ प्रथम, पीला दल ने 482 अंक के साथ द्वितीय, हरा दल ने 424 अंक लाकर तृतीय स्थान हासिल किया. लाल दल ने 415 अंक के साथ चौथा स्थान हासिल किया. इसके बाद अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व, प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि फागू बेसरा ने किया. इस अवसर पर गीता विश्वास, पन्नालाल मुर्मू, आनंद मरांडी, जीतलाल टुडू, महताब हुसैन, सिस्टर असीमा टोप्पो, सिस्टर केसेनिसया, सिस्टर सुशीला, महादेव हेंब्रोम, अंजलि खलखो, टेरेसा तिग्गा, जीवंती एक्का, सुमन, साइमन बेसरा, अमित एक्का, वंदना, प्रेमा मिंज, प्रवीण, प्रमोद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें