रामगढ़. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय रांची व रामगढ़ जिला प्रशासन के सौजन्य से विश्व साइकिल दिवस पर रविवार को फिट इंडिया साइक्लिंग अभियान शुरू किया गया. इस अभियान की शुरुआत जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम ने की. इस आयोजन में रामगढ़ के खेलो इंडिया, डे बोर्डिंग क्रीडा प्रशिक्षण, अंकित अकादमी के खिलाड़ी और 200 बालक- बालिकाओं ने भाग लिया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी मारकस ने कहा कि खेल विभाग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम किया गया है. सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली के लिए हर दिन अपने फिटनेस और स्वास्थ्य के लिए 30 मिनट निकालना चाहिए. अपने परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों को फिट और स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. फिट इंडिया मोबाइल एप्लिकेशन पर हर तिमाही में फिटनेस मूल्यांकन का परीक्षण किया जायेगा. इससे पूर्व, जिला खेल पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलायी. मौके पर डे बोर्डिंग प्रशिक्षक भोलानाथ महली, प्रकाश महतो, अंकित कुमार, झमन करमाली, सूरज मुंडा, निशांत कुमार मौजूद थे. इस अभियान का नेतृत्व जिला खेल पदाधिकारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है