8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारियों की टीम ने किया भुचूंगडीह अवैध खदान में लगी आग का निरीक्षण

अधिकारियों की टीम ने किया भुचूंगडीह अवैध खदान में लगी आग का निरीक्षण

सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार चितरपुर. प्रभात खबर में आखिर कब बुझेगी यह आग शीर्षक से रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचूंगडीह स्थित अवैध खदान की आग पर प्रकाशित खबर का असर हुआ है. 11 सितंबर को प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन, खनन विभाग और सीसीएल के अधिकारी सक्रिय हो गये हैं. रविवार को रामगढ़ डीएफओ नीतीश कुमार, डीएमओ निशांत कुमार, सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद और इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आइएसएम) धनबाद की टीम भुचूंगडीह पहुंची और पांच माह से धधक रही अवैध खदान की स्थिति का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने धधकते क्षेत्र का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से भी बात की. डीएफओ नीतीश कुमार ने कहा कि भुचूंगडीह की स्थिति बेहद गंभीर है. आग पर काबू पाने के लिए ठोस और स्थायी समाधान आवश्यक है. उन्होंने बताया कि आइएसएम धनबाद की विशेषज्ञ टीम पूरे क्षेत्र की बारीकी से अध्ययन और वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर रही है. टीम आग के फैलाव, मिट्टी और गैस के स्तर का अध्ययन कर रही है. जल्द ही रिपोर्ट तैयार होगी और उसके आधार पर आग को बुझाने की ठोस पहल की जायेगी. इस घटना को लेकर गंभीर है सीसीएल : महाप्रबंधक : सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने कहा कि सीसीएल इस घटना को लेकर गंभीर है. लोगों की जान-माल पर खतरा न हो, इसके लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि खदान की आग पर नियंत्रण के लिए स्थायी उपाय किये जायेंगे. डीएमओ निशांत कुमार ने भी कहा कि जिला प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर बनाये हुए है. संयुक्त प्रयास से जल्द ही एक कारगर योजना तैयार कर आग पर काबू पाने का काम शुरू होगा. उधर, स्थानीय ग्रामीणों ने प्रभात खबर का आभार जताते हुए कहा कि अखबार की खबर ने उनकी आवाज सरकार और प्रशासन तक पहुंचायी. अब उम्मीद है कि लंबे समय से धधक रही इस आग का समाधान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel