कुजू. कोल इंडिया लिमिटेड के स्थापना दिवस पर कोलकाता में आयोजित समारोह में सीसीएल कुजू क्षेत्र अंतर्गत करमा परियोजना की एक्सप्लोसिव विभाग में कार्यरत कर्मी गीता देवी को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया. गीता मूल रूप से करमा की बलिया की रहने वाली हैं. वह पिछले 17 वर्षों से परियोजना में कार्यरत हैं. वह परियोजना में कार्य के प्रति निष्ठा और समर्पण के लिए जानी जाती हैं. उन्हें प्रमाण पत्र और 25 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में तीन जीएम रैंक के अधिकारियों के साथ गीता देवी इकलौती महिला थीं, जिन्हें यह सम्मान मिला. इस उपलब्धि के अवसर पर मंगलवार को करमा परियोजना कार्यालय परिसर में महाप्रबंधक आरके सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा, खान प्रबंधक एसके सिंह ने उनका स्वागत किया. अधिकारियों ने कहा कि गीता जैसी कर्मठ और निष्ठावान महिला कर्मचारी संस्था की गौरव हैं. उनसे अन्य कर्मियों को प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर माइनिंग सरदार देवेंद्र शर्मा, युगल महतो, तुलेश्वर प्रजापति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

