चैनपुर. चैनपुर व आस पास के क्षेत्रों में प्रकृति पर्व करम धूमधाम से मनाया गया. सोनडीहा, सारूबेड़ा, बड़गांव, नावाडीह के विभिन्न गांवों में पूजा-अर्चना हुई. बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र और समृद्धि के लिए व्रत रखा. मांडू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह नावाडीह मुखिया संजय प्रसाद ने पंचायत में आयोजित झूमर में व्रतियों के साथ जमकर थिरके. मौके पर उन्होंने कहा कि करम प्रकृति और कृषि से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है. मौके पर पूर्व मुखिया बिनोद बिहारी महतो, त्रिभुवन प्रसाद, दिलीप महतो, फुलेश्वर प्रजापति, लक्ष्मण महतो, संतोष महतो, जोधन महतो, गोपीचंद महतो, अरविंद महतो, रंजीत महतो, मनोज महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

