संघ व प्रबंधन के बीच मांगों को लेकर हुई थी वार्ता, इसमें प्रबंधन के साथ बदसलूकी के बाद बंद हो गयी थी फैक्ट्री.
रामगढ़. चाहा स्थित दयाल स्टील के कामगारों ने मंगलवार को फैक्ट्री परिसर के समक्ष प्रदर्शन करते हुए फैक्ट्री को पुनः शुरू कराने की मांग की. इस दौरान बताया गया कि फैक्ट्री में लगभग 500 कामगार कार्यरत हैं. कामगारों ने कहा कि वर्ष 2010 से आजसू पार्टी की श्रमिक यूनियन अखिल झारखंड श्रमिक संघ सक्रिय है. चार-पांच माह पूर्व 500 कर्मियों में से 200 कामगार जेएलकेएम के मजदूर संगठन भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ में शामिल हो गये. इसके बाद 25 अगस्त को भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ व प्रबंधन के बीच मांगों को लेकर वार्ता हुई. इसमें प्रबंधन के साथ बदसलूकी की गयी. इसके बाद से फैक्ट्री बंद हो गयी. इससे कामगारों के सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया. दुर्गापूजा से पूर्व बैठक में कर्मियों ने भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ से इस्तीफा दे दिया. कामगारों ने कहा कि उनका उद्देश्य समस्या का समाधान करना था. नये संघ के आने से रोजी-रोटी प्रभावित हुई है. मजदूरों ने प्रबंधन से फैक्ट्री को शुरू कराने की मांग की. कहा कि भविष्य में प्रबंधन के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्य किया जायेगा. मौके पर अनिल कुमार गुप्ता, सतीश सिंह, राजेंद्र महतो, अनिल कुमार, अमलेश तिवारी, लखींद्र राम, मनोज महतो, विष्णु महतो, संजय तिवारी, फूलचंद महतो, महेंद्र साव, प्रकाश राम, सोमर महतो, गणेश महतो, विरेंद्र मुंडा, देवनारायण महतो, छोटू रविदास, विष्णु प्रसाद, डमरलाल महतो, दिलीप कुमार मुंडा, मुकुंद महतो, गोपाल महतो, बाबूराम महतो, दीपनारायण सिंह, कमलनाथ महतो सहित 200 कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

