रामगढ़. रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र अंतर्गत दुसाध मुहल्ला में सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल के नेतृत्व में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर किया गया. इस कार्यक्रम में जरूरतमंद महिलाओं को कंबल दिया गया. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा व सहयोग पहुंचाना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है. ठंड में सेवा अभियान जारी रहेगा. मौके पर विजय जायसवाल, सुषांत पांडेय, ऋषिकेश सिंह, रॉबिन गुप्ता, कुणाल दास, अमित ठाकुर, सत्यजीत सिंह व विनोद जायसवाल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

