पतरातू. पीएसटीपीपी स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सफाई कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है. इससे नाराज आठ महिला व पुरुष सफाई कर्मियों ने बुधवार से काम करना बंद कर दिया है. स्वच्छता कर्मियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. राशन दुकानदार अब उधार सामान देने से मना कर रहे हैं. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तन्मय मिश्रा ने बताया कि ठेकेदार को इन कर्मियों का भुगतान कर दिया गया है. ठेकेदार ने अभी तक सफाई कर्मियों को वेतन उपलब्ध नहीं कराया है. सफाई कर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें बकाया वेतन नहीं मिलेगा, काम पर नहीं लौटेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

